गेवरा कुसमुंडा के आशीर्वाद स्टुडियो को एक वर्ष होने पर कलाकारों कोआज 17सितंबर को किया गया सम्मानित

धनेश्वर राजवाड़े
कोरबा 18 सिंतबर (वेदांत समाचार),जिला कोरबा गेवरा बस्ती एंव कुसमुंडा आशीर्वाद मल्टीट्रेक डिजीटल आडियो विडियों रिकार्डिंग स्टुडियो का प्रथम साल वर्षगांठ होने पर आशीर्वाद स्टुडियो के साथ साथ अन्य क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों का आशीर्वाद स्टुडियो में आशीर्वाद स्टुडियो के निर्देशक छतीसगढ़ के सुपरस्टार गायक दिलीप रॉय एवं निर्माता अजय कुमार की ओर से स्टुडियो का एक वर्ष सफल होने व श्री विश्वकर्मा पुजा की अवसर में मुख्य अतिथि के हाथों से मेडल व पुरुस्कार वितरण करके सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अपराध शाखा आपातकालीन ब्यूरो श्री भीम पटेल मंच में कहा कि कलाकार कोई भी रहे चाहे ओ छत्तीसगढ़ से हो एमपी , उ.प्र , या कोई सा राज्य का हो । रास्ते में चलने वाला व्यक्ति गुनगुनाता है घर , स्टेज में डांस करता है या गाना गाता है फिल्म में भाग लेते है ओ हर एक व्यक्ति कलाकार होता है । आयेसे कलाकारों को सम्मानित मिलना चाहिए उन्होंने ये भी बताया की कोरबा जिला काले हिरे की धरती में रहने वाले दिलीप रॉय जो छतीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों में अलग पहचान बनाने है ओ हमारे लिए गायक ही नहीं बल्कि ओ सुपरस्टार गायक भी है ।
और बहुत ही सौभाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार गायक दिलीप रॉय जी का स्टुडियो में मुझे मुख्य अतिथि के रुप शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ । बता दे कि दिलीप रॉय छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों में अपनी प्रस्तुति देकर धुम मचा दिया है छोटे बच्चों से लेकर बड़ो बुजुर्गों में दिलीप रॉय की नाम है शादी , छट्टी , जन्म उत्सव , गणेश उत्सव , नवरात्र या अन्य कोई भी कार्यक्रम हो दिलीप की हर क्षेत्र में गाना चलते रहते हैं । दिलीप रॉय छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के कुसमुंडा थाना गेवरा बस्ती का रहने वाला है उनका प्रथम गाना छत्तीसगढ़ी गीत कारी टुरी कारी टुरी है जो एवीएम स्टुडियो रायपुर में गाया था । जिसके बाद धीरे-धीरे आयेसा ही उन्होंने सैकड़ों गाना गाये । जिसके बाद 2020 में दिलीप रॉय कोरबा जिला कुसमुंडा क्षेत्र के गेवरा बस्ती में आशीर्वाद स्टुडियो खोले जिसमें ओ स्वयं एक से एक अच्छे से अच्छे छतीसगढ़ी , हिन्दी , देशभक्ति , नवरात्र जैसे कई गाना गये और क्षेत्र के कलाकारों को अपने आशीर्वाद स्टूडियो में उन्होंने गाने का औसर दियें जो उन कलाकारों का गाना छत्तीसगढ़ में धुम मचा रहे हैं । वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों से मेडल , प्रमाण पत्र व सील्ड देकर कलाकारों व कोरबा जिले के पत्रकार प्रथा प्रतिज्ञा न्यूज के सवांददाता विकास सोनी व वेदांत समाचार न्यूज कटसीरा क्षेत्र के रिपोर्टर सम्मानित किया गया किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि , अतिथिगण , कलाकारों की उपस्थिति में छतीसगढ़ की राष्ट्रीय गीत अरपा पैरी के धार के गीत के साथ किया गया है जिसके बाद आशीर्वाद स्टुडियो के निर्देशक व गायक दिलीप रॉय स्टुडियो के निर्माता अजय कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया । कार्यक्रम व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रामयण कुलदीप जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सूत सारथी समाज छःग , भीम पटेल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपराध शाखा आपातकालीन ब्यूरो । अतिथि हरिहर दास ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस बांकीमोंगरा , संतोष राठौर पुर्व विधायक प्रतिनिधि कटघोरा , छतराम खैरवार , ओ.पी .वाई बागे सहित समस्त कलाकार उपस्थित थे । मंच संचालक सुनील चौहान थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]