के.एन कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कमला नेहरू महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग में निर्माण एवं सृजन के प्रतीक शिल्पकला में सर्वोचय देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी पूजे गये । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि छात्र छात्राओ को अपने शिक्षण , परिश्रम , रचनात्मक, सामाजिक और सृजनशीलता के द्वारा महाविद्यालय और राष्ट्र निर्माण के कार्यो में एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए ।। प्राचार्य महोदय ने बताया की विश्वकर्मा पूजा लगभग सभी दफ्तरों कार्यालयों और विभिन्न संस्थान में में मनाया जाता है , इसे मनाने का मुख्य कारण इन्हें सृष्टि का निर्माणकर्ता माना जाता है।। यदि हम मनुष्य के पास शिल्प ज्ञान ना हो तो इमारत नहीं बनेगी। इसलिये इन्हें वास्तुशास्त्र के देवता भी कहा जाता हैं ।


विश्वकर्मा पूजा का आयोजन कंप्यूटर विभाग के छात्र छात्राओं एवं विभाग प्रमुख श्रीमती बीना विश्वास , अनिल राठौर और विभाग के सभी सहायक प्राध्यापकों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी वरिष्ठ प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]