धमतरी 17 सितम्बर (वेदांत समाचार) । सोरिद वार्ड में बागतराई रोड में खुली देसी शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर बीते 14 दिन से आंदोलन चल रहा है। प्रशासन द्वारा सुध नहीं लिए जाने से वार्डवासी आक्रोशित हैं। बहुजन समाज पार्टी धमतरी जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि शराब दुकान बंद कराने के लिए आंदोलन लगातार जारी है। अभी तक जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार काम कोई स्थल निरीक्षण नहीं कराया गया है। प्रशासन व्दारा गुमराह किया जा रहा है।
14 सितंबर को शराब दुकान के लिए जमीन देने वाले शंकर सिन्हा ( ध्रुव ) के निवास स्थान सोरिद वार्ड में वार्डवासियों द्वारा उनके घर के सामने शांति पूर्वक प्रर्दशन किया जाएगा। वहीं 16 वें दिन दिन 15 सितंबर को डाक-बंगला वार्ड के कांग्रेस पार्षद के निवास स्थान के सामने शांति पूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा।
आंदोलन में प्रमुख रूप से जितेंद्र पटेल, तिहारू साहू, ईश्वर साहू, पार्षद दीपक गजेन्द्र, राम खिलावन कंवर, भारत साहू,किसन चांद, योगेश्वर सिंह चौहान, वैभव जगने, भोजराज यादव, सोनू मंडावी, टिकेश्वर साहू,अनुईसया सिन्हा, रामरतन कंवर, राधे सिन्हा, गुरेंद्र सिन्हा, कचरू राम साहू, नरेंद्र साहू, मन्नाूलाल साहू, इवन कुमार साहू, चेतन साहू, सुखिया कंवर अमरौतिन कंवर सेवती साहू,सुरजा साहू, खिलेन्द साहू, लक्ष्मीण साहू, अगनी कंवर, राहुल साहू, दशरथ साहू, संतोष साहू , शशिकांत सिन्हा, संदीप साहू, कल्याण साहू, भूपेंद्र साहू मौजूद थे।
पुत्र की हत्या का आरोप लगाकर गिरफ्तारी की मांग की
ग्राम परसवानी की निवासी देवला बाई कुर्रे ने 13 सितंबर को एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है। उसने आरोप लगाया है कि पुत्र बोधन राम कुर्रे 20 वर्ष की पांच जनवरी 2020 को गांव के एक युवक ने हत्या कर दी। शिकायत के बावजूद इस मामले में कोई जांच नहीं हो रही है, न ही आरोपितों पर कोई कार्रवाई हो रही है आरोपित उल्टे धमकी देते रहते हैं। इस मामले में जांच कर उन्होंने आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है।
[metaslider id="347522"]