भोपाल 17 सितम्बर (वेदांत समाचार)। कपड़े की दुकान चलाने वाली एक महिला के साथ लोन दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने दलाल के माध्यम से निजी बैंक से दस लाख रुपये का लोन लेने के लिए आवेदन किया था। महिला का लोन तो स्वीकृत हुआ, पर राशि उसके पास नहीं पहुंची। बाद में जब महिला के पास लोन की किस्त जमा नहीं करने को लेकर बैंक का नोटिस पहुंचा तब जाकर उसे ठगी का पता चला। इसके बाद महिला ने कोहेफिजा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद एफआइआर दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय हेमलता गांधी नगर में रहती हैं। वह कपड़े की दुकान संचालित करती हैं। उन्हें अपने व्यापार को स्थापित करने के लिए लोन चाहिए था। एक मार्च 2017 को उनकी मुलाकात अमित जैन से हुई। अमित दलाली का काम करता था। अमित ने उनसे कहा कि वह लालघाटी स्थित निजी बैंक से दस लाख रुपये का लोन करवा देगा।
महिला ने उसे सभी जरूरी दस्तावेज दे दिए। अमित के साथ वैभव जैन नामक एक अन्य युवक भी था। दोनों ने महिला के नाम से बैंक से लोन लिया और फर्जी गुमाश्ता लगाकर लोन की राशि हड़प ली। इसके बाद हेमलता से कहा कि उसका लोन स्वीकृत ही नहीं हुआ था। जब बैंक से महिला के पास किस्त की राशि जमा नहीं करने का नोटिस आया तो उसे ठगी का अहसास हुआ।
इस पर महिला ने अमित से इसकी पूछताछ की तो वह उसे धमकाने लगा। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2018 में पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[metaslider id="347522"]