21 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं राहुल, सीएम बघेल देंगे कामों का प्रेजेंटेशन, 22 जगहों का करेंगे भ्रमण, तैयारी में जुटे मंत्री-विधायक


रायपुर: सांसद व कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 21 सिंतबर को छत्तीसगढ़ दौर पर आ सकते हैं। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के 22 स्थानों पर दौरा करेंगे। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राहुल गांधी के तीन दिवसीय दौरे को लेकर रोडमैप तैयार किए गए है।

इस दौरान कैसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़ गढ़ा जा रहा है ये सभी चीजों का जायजा लेंगे। वहीं बस्तर में उन्हें वनवासी कल्याण और विकास की तस्वीर दिखाई जाएगी। सरगुजा संभाग महिला सशक्तिकरण व पर्यटन विकास व बिलासपुर में परंरपरागत उद्योग के संरक्षण और विकास दिखाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय का दौरे का पूरा शेयडूल राहुल गांधी के कार्यालय में भेज दिया गया है, लेकिन सुरक्षा व अन्य कारणों की वजह से इसे गोपनीय रखा जा रहा है। सीएम भूपेश ने मीडिया में चर्चा करते हुए बताया कि तीन दिवसीय दौरे का प्रस्ताव भेजा गया है, अब वहां से तारीख तय होने का इंतजार है। इधर, पार्टी संगठन के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार राहुल गांधी को जिन 22 स्थानों पर ले जाने की योजना है, उनमें बस्तर और सरगुजा संभाग के 10-10 और बिलासपुर संभाग में दो स्थान शामिल हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]