बिलासपुर वाइब्रेंट अकादमी की सानिया मित्तल बनी छ.ग गर्ल्स टॉपर एवं 20 छात्र JEE(MAINS) में 90 परसेंटाइल से ऊपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा दिनांक 15/9/21 को चतुर्थ JEE(MAINS) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें वाइब्रेंट अकादमी कोटा के बिलासपुर के छात्रों ने लगातार चतुर्थ JEE(MAINS) में शानदार प्रदर्शन कर परिवार एवं सम्पूर्ण राज्य का नाम रोशन किया,छात्रा सानिया मित्तल ने 99.93 परसेंटाइल के साथ लड़कियों में स्टेट टॉप किया एवं आल इंडिया 845 रैंक प्राप्त किया,जेईई मेंन 2021 के फ़ाइनल नतीजे में संस्था के प्रबंधक ने जानकरी दी कि संस्था के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,अब तक के प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था के 10 विद्यार्थियों ने एनटीए स्कोर 95 परसेंटाइल के ऊपर प्राप्त किया,19 विद्यार्थियों ने एनटीए स्कोर 90 परसेंटाइल के ऊपर प्राप्त कर वाइब्रैंट अकादमी का गौरव बढ़ाया।वाइब्रेंट अकादमी के 74.27 प्रतिशत विद्यार्थी जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाइड हुए,साथ ही विद्यार्थियों की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए संस्था के समस्त शिक्षिकों की टीम इंटेंसिव प्रोग्राम के माध्यम से तैयारी करा रही है और साथ विद्यार्थियों की मेंटरिंग कर उन्हें जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए तैयार कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]