एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय हुआ धराशाई

कोरबा – 16 सितम्बर (वेदांत समाचार) एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के द्वारा कुछ दिनों पूर्व सेंट्रल स्टोर के सामने एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया था जो की पूरी तरह धराशाई हो चुकी है बताया जा रहा है कि अमानक् तौर के स्टील का उपयोग इस यात्री प्रतीक्षालय में किया गया है स्टील के पाइप की मोटाई स्टीमेट के अनुरूप नहीं है

साथी ही फ्लोर में अपनाए गए सीमेंट और गिट्टी भी आमानकता के तौर पर रही हैं और यही कारण है कि हल्की सी हवा में ही यात्री प्रतीक्षालय जमीन पर आ गिरा इस तरह एसईसीएल के लाखों रुपए का नुकसान ठेकेदार और अधिकारी ने मिलकर कर दिया. गौरतलब है कि मोटी कमीशन के चक्कर में ठेकेदार द्वारा सही कार्य नहीं किए जाते जिस वजह से निर्माण के कुछ ही दिन में यह घटना सामने आई बाहरहाल जिस वक्त यात्री प्रतीक्षालय का छत जमीन पर गिरा तब वहां कोई भी यात्री मौजूद नहीं था अन्यथा किसी बड़ी घटना का आमंत्रण जरूर हो जाता.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]