भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सम्बन्धी भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन सफल होता दिख रहा

कोरबा, तिलकेजा 16 सितम्बर (वेदांत समाचार) भारी वाहनों पर प्रतिबंध सम्बन्धी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा के आदेश की अवहेलना करते हुए प्रतिदिन लगभग 800 से ऊपर की संख्या में भारी वाहन बेधड़क पशुओं को रौंदते हुए चल रही है जिसकी सूचना पुनः कलेक्टर महोदया को 2 बार आवेदन किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक कोरबा तथा थाना प्रभारी उरगा को उसकी प्रतिलिपि सौंपी गई थी। परन्तु आज पर्यन्त कोई कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में युवा मोर्चा द्वारा उग्र प्रदर्शन की चेतावनी मीडिया में प्रसारित होने पर भी कार्यवाही न होने पर गांव की महिलाएं स्वस्फूर्त प्रदर्शन करने सड़क पर उतरीं परन्तु थाना प्रभारी उरगा के द्वारा लगभग 40 वाहनों को थाना चालान करने हेतु ले जाने की बात कहकर प्रदर्शन समाप्त करा दिया गया। परंतु दूसरे दिन पुनः इसी मार्ग पर 500 से अधिक संख्या में भारी वाहनों का बेधड़क दौड़ना शुरू हो गया। जिससे व्यथित होकर युवा मोर्चा उरगा मंडल के अध्यक्ष किशन साव व महामंत्री शुभम हलवाई द्वारा भारी वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध करने हेतु आज दिनांक 15 सितम्बर को ग्राम तिलकेजा में प्रदर्शन करने सम्बन्धित सूचना थाना में दी गई जिसकी सूचना मीडिया के माध्यम से आग की तरह फैल गई और जब आज प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे तो कोई भी भारी वाहन सड़कों पर दिखाई नही दी।

श्री साव का कहना है कि यह संगठन का ही ताकत है कि समाचार लिखते तक एक भी भारी वाहन आज सड़क पर नही दौड़ी। आगे की रणनीति सम्बन्धी सवाल का जवाब देते हुए श्री साव ने कहा कि ऐसी ही रहा तब तो ठीक है और यदि पुनः भैषमा से सक्ति मार्ग पर भारी वाहन दिखी तो भाजपा जिला कोरबा से रणनीति तय कर लड़ाई जारी रखने तथा जरूरत पड़ने पर कलेक्ट्रेट की घेराव करने की भी बात कही। उक्त प्रदर्शन में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री नरेन्द्र बिंझवार, जिला मीडिया संयोजक अरविंद पटेल, मंडल अध्यक्ष किशन साव, महामंत्री शुभम हलवाई, उपाध्यक्ष रविन्द्र सोनी, रितिक वैष्णव, गौरव तिवारी,अरविंद सोनी, तुलेश्वर यादव, ज्ञानसिंह कंवर, सोमेंद्र यादव,गोवर्धन जायसवाल, प्रमोद अग्रवाल सहित भाजपा उरगा मंडल के कार्यकर्ता एवं गौरा साहुन दाई ग्राम विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]