बीजापुर 15 सितम्बर (वेदांत समाचार) । सौर उर्जा से चलित यंत्र सोलर मदर केयर कम मैटरनिटी किट भैरमगढ़ ब्लॉक के सभी 17 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती माताओं की जिंदगी बचा रही है। इस किट के माध्यम से बिजली विहीन क्षेत्रों में आसानी से स्वास्थ्य परीक्षण व प्रसूती पूर्व सभी जांच संपन्न कराये जा रहे है। समस्त परीक्षण संयंत्र एक पोर्टेबल बैग में समाहित है, जिससे स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा आसानी से परिवहन किया जा सकता है।
इस किट के माध्यम से पहुंच विहीन क्षेत्रों में लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण जैसे हीमोग्लोबिन जांच, मधुमेह जांच, ऑक्सीजान लेवल, तापमान, बच्चे का धड़कन इत्यादि परीक्षण किया जा रहा है। यह ‘‘सोलर मदर केयर कम मैटरनिटी किट’’ मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कारगर साबित हो रहा है। जिससे महिलाओं का प्रसूती पूर्व सभी जांच आसानी से हो रहा है।
इस किट में उपलब्ध यंत्र – यूरीन स्ट्रीप्स, एचबी स्ट्रीप्स, बीपी मीटर, ग्लूको मीटर स्ट्रीप्स, फेटल डॉप्लर, थर्मामीटर , हैण्ड लैम्प, लेन्स डिवाईस , हैंगिंग एलईडी बल्ब, आक्सीमीटर, पावर बैंक वजन मशीन एवं सेालर पैनल मौजूद है।
[metaslider id="347522"]