कोरबा 15 सितम्बर (वेदांत समाचार) स्वच्छता पखवाड़ा के दिनांक 1 सितंबर से 15 सितंबर 2021 के तहत शासकीय हाई स्कूल दर्री विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा में प्रतिदिन स्वच्छता विषय पर आधारित विभिन्न विधाएं आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से मूर्तिकला, चित्रकला स्लोगन, कचरा पेटी निर्माण, कबाड़ से जुगाड़ कर, रंगोली, कविता, निबंध, प्रश्न पंच, नाटक मंच का आयोजन किया गया,। विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और अपने अंदर की प्रतिभा को सामने लाया,। स्वच्छता पखवाड़ा का समापन अवसर पर दिनांक 14 सितम्बर 2021 को स्वच्छता प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया,।
जिसमें बच्चों द्वारा निर्मित सामग्री व मूर्तियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया,। कार्यक्रम में प्राचार्य समस्त शिक्षक गण के साथ शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही,। बच्चों के अंदर की प्रतिभा को अतिथि के रुप में उपस्थित बैजनाथ माहेश्वरी व श्री मनीष अग्रवाल ने मुक्त कंठ से तारीफ किया तथा आगे ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने की अपील करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया,। समस्त विधाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य समस्त प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया, साथ ही साथ श्री मनीष अग्रवाल जी एवम् श्री बैजनाथ माहेश्वरी द्वारा प प्रेरणास्पद शिक्षा देते हुए कुछ सामान्य व प्रेरक जानकारी से संबंधित बच्चों से प्रश्न पूछा गए तथा व्यक्तिगत उनके द्वारा उत्साह वर्धन स्वरूप नगद राशि पुरस्कार के रूप में दिया गया, स्वच्छता पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रम में श्रीमती मधुबाला साहू व श्रीमती हेमलता कारीयारे की विशेष भूमिका रही,। साथ ही साथ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मीना साहू तथा व्याख्यातागण श्रीमती मीना मिसर, के.पी.कुलमित्र व कुमारी अनुराधा शुक्ला की विशेष उपस्थिति व सहयोग रहा।
[metaslider id="347522"]