बीजेपी बताये देश में ऐसी कौन सी उनकी सरकार है जो क़र्ज़ नहीं ले रही.. हमें नसीहत न दें: भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Cm Bhupesh Baghel) ने मध्य प्रदेश (MP) और उत्तर प्रदेश (UP) जैसे भाजपा शासित राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा है कि बीजेपी (BJP) यह बताए कि देश में उनकी ऐसी कौन सी सरकार है, जो क़र्ज़ नहीं ले रही है। उन्होंने क़र्ज़ को प्रक्रिया बताते हुए कहा कि जब रमन सिंह (Raman Singh) की सरकार थी तब वे भी क़र्ज़ लेते थे। वे भी जितने काम किए हैं, क़र्ज़ में ही किए है। सीएम ने कहा हमको नसीहत न दे साथ ही साथ लोगों को गुमराह भी न करें। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को दुर्ग जिले के प्रवास में जाने से पहले कही।

भाजपा नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ( Goverment) में ली जा रही क़र्ज़ की राशि को लेकर सवाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ( Congress Govt.) क़र्ज़ लेकर घी पीने का काम कर रही है। बताते चलें कि वर्तमान में राज्य सरकार पर 70 हज़ार करोड़ से अधिक का क़र्ज़ है। इसके अतिरिक्त एक हज़ार करोड़ का क़र्ज़ भूपेश सरकार फिर से लेने वाली है।

केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार करती है

धान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश ने केंद्र सरकार (Central Govt.) को फिर घेरा है। धान खरीदी से राज्य को नुकसान के सवाल पर कहा केंद्र सरकार छग के साथ सौतेला व्यवहार करती है। केंद्र दूसरे राज्यों का सौ फीसदी धान खरीदती है । राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद केंद्र परेशान कर रही है। केंद्र सभी फैसले राजनीतिक (Political) दृष्टिकोण से ले रही है। केंद्र जितना भी अड़ंगा करें हम किसानों के साथ रहेंगे।

पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाये तो अच्छी बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे पर लाने पर कहा- केंद्र सरकार जो फैसला करें उसे मानना हमारी बाध्यता है। पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल सस्ता हो रहा है। लेकिन भारत में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे है। हम लोगों ने पहले ही पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की थी। हमे केंद्र से जीएसटी का पैसा नहीं मिला रहा है। यदि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाये तो अच्छी बात है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]