जांजगीर-चांपा, 15 सितंबर (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा अभियंता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित अभियंता दिवस समारोह में कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला शामिल हुए। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी इंजीनियरों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वे अपने तकनीकी ज्ञान और कुशलता से विकास और समृद्धि की मजबूत अधोसंरचना तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज ने हमें इंजीनियर्स के रूप में कार्य करने का अवसर दिया है। उन्होंने अभियंताओं का आह्वान कर कहा कि वे अपनी समाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि भवन, कारखाना आदि का निर्माण करते समय जल संवर्धन के लिए वाटर हार्वेस्टिंग, पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न विभागो में पदस्थ अभियंता उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]