महानदी त्रिवेणी संगम उफान पर, जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट, लोगों को नदी से दूर रहने की अपील..

जांजगीर-चांपा। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश (Heavy rain) से सभी नदी-नाले उफान पर है। लगातार हो रही बारिश से महानदी (Mahanadi) का जल स्तर भी बढ़ गया है। नदी का स्तर शबरी सेतु के करीब पहुँच चुका है। फिलहाल अभी महानदी (Mahanadi) का पानी खतरे के निशान ने नीचे है। लेकिन झमाझम हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस टीम (District Administration and Police Team) अलर्ट मोड पर आ गई है।

आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) सहित आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश (Heavy rain) की वजह से शिवरीनारायण (Shivrinarayan) में महानदी (Mahanadi) उफान पर है। खतरे के निशान की ओर तेजी से बढ़ रहा महानदी (Mahanadi) का जलस्तर शबरी सेतु से कुछ ही फीट नीचे पहुंच चुका है। क्षेत्र में लगातार पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश का असर जिले के नदी नालों पर भी नजर आने लगा है। खासकर शिवरीनारायण में बहने वाली महानदी (Mahanadi) पर लगातार प्रशासन नजर बनाए हुए है। लोगों को नदी से दूर रहने की अपील भी की गई है। इसी के साथ जांजगीर और चाम्पा शहर के बीच बहने वाली हसदेव नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। तहसीलदार प्रकाश साहू ने जानकारी दी है कि तटीय क्षेत्र में मुनादी करा दी गई है और पूरी तरह से प्रशास नजर बनाए हुए है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]