पटना. बिहार में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर कौन्तेय कुमार के तीन ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी लेवल के अधिकारी कर रहे थे. निगरानी विभाग की इस छापेमारी में कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आई हैं. टीम ने पटना में सदाकत आश्रम के पास स्थित अपार्टमेंट नित्यानंद एनक्लेव के फ्लैट नंबर 403 में छापेमारी कर 15 लाख नकद आधा किलो सोना 1 किलो चांदी के जेवरात जिसकी कीमत तकरीबन 34 लाख बताई जाती है के अलावा 8 से अधिक बैंक खाते और चल अचल संपत्ति में विभिन्न निवेश के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक नोट गिनने के लिए अधिकारियों को मशीनी मंगानी पड़ी. इसके अलावा इंजीनियर के बैंक में दो लॉकरों का भी पता चला है, जिसे ऑपरेशन के दौरान फ्रीज किया गया है. जांच के दौरान अभी पता चला है कि कौन्तेय कुमार ने अपने और अपनी पत्नी के नाम पर चार जमीन के दस्तावेज जिसमें एक बोरिंग रोड पटना स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में आठवें तल्ला पर फ्लैट नंबर 82 और 83 को मिलाकर एक लग्जरी अपार्टमेंट बनाया जा रहा है.
[metaslider id="347522"]