● नाबालिगों के प्रकरण में ₹5,000-₹5,000 व ड्रिंक-इन-ड्राइव पर ₹10,000-₹10,000 का न्यायालय से हुआ जुमार्ना ।
रायगढ़ 14 सितंबर (वेदांत समाचार) एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी ट्राफिक पुष्पेन्द्र बघेल के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले एवं नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध “विशेष अभियान” चलाया जा रहा है ।
डीएसपी ट्राफिक पुष्पेन्द्र बघेल बताये कि “विशेष अभियान” के तहत ट्राफिक पुलिस की टीमें शहर के भीतर नाबालिक वाहन चालकों पर तथा हाइवे एवं प्रमुख मार्गों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है । पिछले चार दिनों में यातायात थाने से *15 नाबालिगों एवं 04 ड्रिंक-इन-ड्राइव मामले में* इस्तगाशा माननीय न्यायालय में पेश किया गया था, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा नाबालिक के प्रत्येक प्रकरण में ₹5,000-₹5,000 एवं शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गये मामलों में ₹10,000-₹10,000 के अर्थदंड से दंडित किया गया । जल्द ही और मामलों का इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय पेश किया जावेगा तथा इस प्रकार की कार्रवाई #यातायात पुलिस जारी रखेगी ।
[metaslider id="347522"]