करतला महाविद्यालय ने मनाया हिंदी दिवस

कोरबा, करतला 14 सितंबर (वेदांत समाचार)। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय करतला,जिला कोरबा, छ.ग. में हिंदी दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण कंवर ने कहा कि हिंदी भाषा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैलती जा रही है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हिंदी में बहुत सुंदर साहित्य उपलब्ध है जिसको पढ़कर हम अपने ज्ञान की अभिवृद्धि कर सकते हैं।


कार्यक्रम को डॉ. प्रभाकर दर्शन, प्रो.नूतन पाल कुर्रे, श्री विजय शर्मा, श्रीमती आसमा सिंह, मिलन लहरे एवं छात्र-छात्राओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्री प्रभाशंकर यादव ने किया।


इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि अपने गांव में प्रत्येक छात्र छात्रा कम से कम 3 लोगों को साक्षर बनाने में मदद करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवकों में इलेश्ववर राठिया, रूपेश कुमार , वीरेंद्र, राजेश्वरी राठिया, सुनीता राठिया, प्रीति जनार्दन, अनीता, विसौनी, प्रियंका, नंदनी, देवंती ,फुलेश्वरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]