कांग्रेस छोड़कर TMC में शामिल हुईं सुष्मिता देव को राज्यसभा भेजेंगी ममता बनर्जी, बनाया उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कांग्रेस छोड़ कर टीएमसी में शामिल हुईं ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev) को राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने का ऐलान किया है. तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए प्रस्तावित उपुचनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर राज्यसभा गए डॉ मानस रंजन भुइयां के इस्तीफे के बाद खाली राज्यसभा की एक सीट पर 4 अक्तूबर को उपचुनाव है.

बता दें कि पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दिया था. उन्होंने इस्तीफे की जानकारी सोनिया गांधी को पत्र के माध्यम से दी थी. उसके बाद उन्होंने कोलकाता में आकर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के हाथों टीएमसी में शामिल हो गई थीं. सुष्मिता देव को सामने रख कर टीएमसी असम और त्रिपुरा में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है.

तृणमूल कांग्रेस ने सुष्मिता देव को बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस  ने एक बयान जारी कर सुष्मिता देव को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है. सुष्मिता देव 2014 के लोकसभा चुनाव में असम की सिल्चर सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनीं थीं, इसके बाद उन्हें ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का कार्यभार भी दिया गया था, लेकिन वह कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गई हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा में 213 सीटों पर जीत हासिल करते हुए भारी जीत दर्ज की थी. बीजेपी चुनाव हार गई, लेकिन 77 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस तरह से विधानसभा में टीएमसी का पूर्ण बहुमत है. ऐसी स्थिति में यदि चुनाव होते भी है, तो टीएमसी उम्मीदवार का जीतना तय है.

विधानसभा में टीएमसी का है बहुमत, पार्टी उम्मीदवार की जीत है तय

बता दें कि डॉ मानस रंजन भुइयां ने 6 मई को राज्यसभा के सांसद पद से दे दिया था. राज्यसभा का उनका कार्यकाल 18 अगस्त, 2023 तक था. इस कारण उस सीट पर उपचुनाव कराने की ऐलान किया गया है. इसके लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी. 22 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. 23 सितंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी तथा 27 सितंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है. यदि किसी अन्य पार्टी ने उम्मीदवार नहीं खड़ा किया तो इसी दिन निर्विरोध जीत घोषित कर दी जाएगी और यदि बीजेपी उम्मीदवार खड़ा करती है, तो 4 अक्तूबर को मतदान होगा. मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक होगा. शाम पांच बजे के बाद मतगणना शुरू होगी. विधानसभा में संख्या के हिसाब से राज्यसभा चुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार की जीत तय है. इसके पहले भी दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा के बाद राज्यसभा की एक सीट पर उप चुनाव हुआ था. उसमें टीएमसी के उम्मीदवार जवाहर सरकार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बीजेपी ने कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]