0 पार्षद के पहल पर वार्ड विकास समिति द्वारा वार्ड के सभी घरों में रोपे जाएंगे फलदार पौधे
कोरबा 13 अगस्त (वेदांत समाचार)। वार्ड 57 भैरोताल की पार्षद व एमआईसी सदस्य सुश्री सुरती कुलदीप ने अपने वार्ड में हर घर एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश की सीमा की रक्षा के लिए हमारे जाबांज जवान दिन-रात खड़े होते है और बाहरी दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं। हमारी रक्षा करते हुए अपनी जान न्योछावर भी कर देते हैं । उसी तरह से पूरे जन जीवन की रक्षा और सभी जरूरते पेड़-पौधे पूरी करते हैं। अगर पेड़-पौधे न हों तो हम बिना ऑक्सीजन कुछ ही पल में मर जायेंगे। हमारा भोजन , कपड़ा, मकान सब कुछ प्रकृति ने ही प्रदत किया है ।
जब देश की रक्षा करते हुए कोई जवान शहीद हो जाता है तो हम उनको कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और कुछ ही दिनों में उन्हें भूल भी जाते हैं । इसलिए उनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे आसपास हमारे जीवन को सांस देने वाले वृक्ष के रूप में जिंदा रखने के लिए एक विनम्र अपील के साथ हर घर-एक पेड़ अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। फलदार पौधे लगाकर न केवल हम अपने महान शहीदों को सम्मान देंगे बल्कि उन वृक्षो से आक्सीजन तथा फलों से स्वास्थ्य प्राप्त करेंगे । वार्ड विकास समिति के द्वारा अगले वर्ष लगाए गए पौधों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने वाले परिवार के सदस्यों का सार्वजनिक आयोजन कर सम्मान भी किया जाएगा ।
वार्ड विकास समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा है हम सभी लोग जानते हैं कि पेड़-पौधे कम होने के कारण पर्यावरण पर बहुत अधिक कुप्रभाव पड़ रहे हैं जो जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभावों का कार्य करते हैं। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए अपने वार्ड के नागरिको को पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए वार्ड 57 भैरोताल विकास समिति ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है। इस कार्यक्रम को आरम्भ करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में हो रहे जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव को कम करके इसे स्थिर बनाना एवं प्रदूषण को कम कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना है।
[metaslider id="347522"]