गर्ल्स के बीच ऑक्सिडाइज्ड जूलरी का बढ़ा क्रेज, आप इस तरह ऑउटफिट्स के साथ इस तरह कर सकती हैं कैरी !

एक समय था जब गर्ल्स के बीच सोने या डायमंड की जूलरी पहनने का क्रेज था, लेकिन आज के समय में ड्रेस के मुताबिक आर्टिफिशियल जूलरी पहनना हर कोई पसंद करता है. इन दिनों ऑक्सिडाइज्ड जूलरी का गर्ल्स के बीच काफी क्रेज है. इस जूलरी को स्टर्लिंग सिल्वर से बनाया जाता है. इस कारण ये न तो बहुत शाइन करता है और न ही बहुत डल लगता है. इसकी रंगत लंबे समय तक बरकरार रहती है.

नए जमाने की इस जूलरी का लुक ट्रेडिशनल जूलरी से मिलता-जुलता है. लेकिन इसे इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है. ऑक्सिडाइज्ड जूलरी की खास बात ये भी है, कि इसके रखरखाव के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होती.

यहां जानिए इसे कैरी करने के अलग अलग तरीके-

1. अगर आप कुर्ती या सलवार सूट पहन रही हैं तो आप ऑक्सिडाइज्ड जूलरी को आराम से कैरी कर सकती हैं. इसकी झुमकी, नेकपीस से लेकर चूड़ियां तक, कुछ भी पहना जा सकता है. इस जूलरी की खास बात है कि इसे आप साधारण सी कुर्ती के साथ पहनकर भी स्टाइलिश लुक प्राप्त कर सकती हैं.

2. अगर आप वेस्टर्न ड्रेस ट्राई कर रही हैं तो उसके साथ आपको बड़े पेंडेंट वाला नेकपीस पहनना चाहिए. ये आपके लुक को कहीं ज्यादा ग्रेसफुल बना देता है. आजकल बाजार में ऑक्सिडाइज्ड ब्रेसलेट्स और रिंग्स भी मौजूद हैं. आप इन्हें भी कैरी कर सकती हैं.

3. अगर आप राजस्थानी स्टाइल में कोई ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही हैं, तो ऑक्सिडाइज्ड चोकर नेकवीस, मांगटीका, रिंग और चूड़ियां पहनकर ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं. इसके अलावा अगर साड़ी पहन रही हैं, तो भी ऑक्सिडाइज्ड नेकपीस और झुमकी ही आपके लुक को गॉर्जियस दिखाने के लिए काफी हैं.

4. जीन्स के साथ भी ऑक्सिडाइज्ड जूलरी काफी जंचती है. आप ऑक्सिडाइज्ड ईयररिंग्स, नेकपीस आदि को जीन्स टॉप और जीन्स कुर्ती के साथ पहनकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं. कॉलेज जाने वाली गर्ल्स के बीच ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

5. गाउन के साथ ऑक्सिडाइज्ड झुमके और बालियां बहुत सुंदर लगती हैं. अगर आप गौर करेंगी तो कई एक्ट्रेस आपको इस तरह का लुक कैरी करते हुए मिल जाएंगी. इसके अलावा ऑक्सिडाइज्ड पायल और टोरिंग भी बहुत सुंदर लगती है. आप इसे भी कैरी कर सकती हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]