कांग्रेस पार्टी में नहीं थम रही गुटबाजी, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसियों को नहीं दी गई सूचना

समीर पाण्डेय

जांजगीर 12 अगस्त (वेदांत समाचार)। कांग्रेस पार्टी में नहीं थम रही गुटबाजी, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसियों को सूचना नहीं दी गई, बिना बैठक के कार्यालय खोलने का आरोप वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा लगाया गया। अकलतरा- नगर के बलौदा रोड में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर नगर के वरिष्ठ कांग्रेस जनों को नहीं बुलाए जाने से विवाद की स्थिति निर्मित होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी उभर कर सामने आ गई, नगर के बलौदा रोड में 11 सितंबर को ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू की उपस्थिति में आयोजित हुआ फीता काटकर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेश जनों द्वारा कांग्रेस पार्टी को एकजुट करने एवं कार्यकर्ताओं को साथ में चलने की बात कही गई लेकिन कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर नगर सहित क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों को आमंत्रण नहीं देने के साथ-साथ उद्घाटन कार्यक्रम से दूर रखने का प्रयास किया गया कार्यालय उद्घाटन की सूचना वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को मिलने पर नेताओं द्वारा रोष प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी को शिकायत करने पर अर्जुन तिवारी द्वारा कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को आमंत्रण एवं सूचना नहीं देने पर फटकार लगाते हुए भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की हिदायत दी गई।

विदित है कि सफलता विधानसभा क्षेत्र में सन 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कुल मतदान का 51 प्रतिशत वोट 69 हज़ार 355 वोट प्राप्त हुए थे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी में चुनाव में अप्रत्याशित जीत भी दर्ज की थी लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी की लहर होने एवं पार्टी द्वारा 90 विधानसभा क्षेत्र में से 68 विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करने के बाद भी अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को तीसरा स्थान प्राप्त होने के साथ-साथ कुल मतदान का 18 प्रतिशत वोट मिलने के साथ ही 27 हज़ार 667 वोट ही प्राप्त हुआ, 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह ने 60 हज़ार 502 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर में आने के साथ साथ कांग्रेस प्रत्याशी को भाजपा प्रत्याशी से 32 हज़ार 835 वोट कम प्राप्त होने के साथ-साथ चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद भी कांग्रेस पार्टी द्वारा 2018 के चुनाव से कोई भी सबक नहीं ली जा रही है पार्टी में कई गुट होने से पार्टी का जनाधार क्षेत्र में खत्म होने के साथ-साथ पार्टी में गुटबाजी जमकर होने से कार्यकर्ताओं को परेशानियों का सामना करने के साथ-साथ राज्य में सत्ता में होने के बाद भी कार्यकर्ताओं का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है ।

प्रदेश में कांग्रेस संगठन द्वारा कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलने एवं गुटबाजी खत्म करने के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन नगर सहित अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी जमकर होने के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की अनदेखी किए जाने से 2023 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को नुकसान होने के साथ-साथ हार का सामना भी करना पड़ेगा।। देवेंद्र जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अकलतरा- ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की जा रही है बिना बैठक के नगर में कार्यालय खोलने का निर्णय लेने के साथ-साथ उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को नहीं बुलाकर उनकी उपेक्षा की गई पार्टी में कुछ लोग अपने आप को पार्टी की बबोती समझने लगे हैं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं को गुटबाजी एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं की उपेक्षा के संबंध में रायपुर जाकर अवगत कराया जाएगा।। मंजू सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस समिति सदस्य – प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ में लेकर चलने एवं एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने की बात कहीं जा रही है लेकिन नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपेक्षा करने के साथ-साथ कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर निमंत्रण नहीं दिया गया, मामले के संबंध में कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया गया है पार्टी में गुटबाजी के लिए कुछ लोग जिम्मेदार हैं जिसकी लिखित शिकायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी को की जाएगी।

महेश्वर टंडन नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष – नगर के बलौदा रोड में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय खोलने का निर्णय लेकर कार्यालय खोला गया, भूलवश नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण नहीं दे पाए इसके लिए खेद है भविष्य में सभी को निमंत्रण देने के साथ-साथ एकजुट होकर कार्य किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]