पेट्रोल पंप कर्मचारी का मोबाईल चोरी करने वाला गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा। पंप में पेट्रोल डलवाने के दौरान पंप कर्र्मी का मोबाइल चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल जब्त कर उस जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रार्थी चांपा निवासी सूरज सहीस पिता बजरंग सहीस थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह चांपा स्थित टिंकु मेमन के पेट्रोल पंप मे कार्य करता हैं

11 सितम्बर की डूयूटी दौरान रात लगभग 3.30 बजे भरत महंत आटो लेकर आया व उसको 500 रूपये देकर आटो में 300 रूपए का पेट्रोल डलवाया मगर सूरज के पास उसे वापस लौदाने के लिए 200 रूप चिल्हर नहीं था ऐसे में सूरज चिल्हर लेने पेट्रोल के पास बने रूम अंदर गया व चिल्हर लेकर वापस आकर भरत महंत को 200 रूपये वापस दिया। भरत सहींत वहां सें चला गया प्रार्थी द्वारा उपने मोबाईल सैंमसंग जे7 प्राइम कीमती 5 हजार रूपए को पेट्रोल पंप के पास रखा था।

जिसे देखा तो उक्त मोबाईल रखे हुए स्थान पर नहीं था। सीसीटीवी कैमरे में देखा तो आटो चालक रेलवे स्टेशन चांपा भरत महंत 22 पिता महेश दास महंत द्वारा चोरी किया गया था। पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर आटो चालक के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने पेट्रोल पंप कर्मी का मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के निशान देही पर चोरी की मोबाइल उसके घर से जब्त की। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]