नई-दिल्ली कोरबा 11 अगस्त (वेदांत समाचार)। । त्यौहारों का मौसम फिर से शुरू होने वाला है. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी ट्रैवल करने के लिए मारामारी शुरू होने वाली है. इन स्थितियों को नजर में रखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की मांगों को पूरा करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच चल रहे स्पेशल ट्रेनों के छह फेरे और बढ़ाने का निर्णय लिया है.
इन दो ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का लिया गया निर्णय – पश्चिम रेलवे के ट्वीट के मुताबिक ट्रेन नम्बर 5302 (बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल) के फेरे को दो अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. पहले इस ट्रेन के परिचालन को 11 सितंबर तक बंद करना था, लेकिन अब यात्रियों की मांगों को देखते हुए 18, 25 सितम्बर और 2 अक्टूबर को ये ट्रेन बांद्रा से गोरखपुर के लिए रवाना होगी. वहीं दूसरी तरफ ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस को 10 सितंबर तक चलाने की घोषणा की गई थी. यह ट्रेन भी अब 17, 24 सितम्बर और 1 अक्टुबर को यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना होगी.
[metaslider id="347522"]