भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने से पहले ही रद्द किए जाने के बाद निगाहें अब आईपीएल 2021 की ओर टिक गई हैं. 19 सितंबर से यूएई में IPL के बचे हुए सीजन की दोबारा शुरुआत हो रही है और इसके लिए सभी टीमें पहुंच गई हैं.
टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी भी 1-2 दिनों के भीतर यूएई पहुंच जाएंगे, लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में शामिल होने से इंकार कर दिया है, जिसने टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने से कुछ ही दिन पहले 3 अलग-अलग फ्रेंचाइजियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी- जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), डेविड मलान (Dawid Malan) और क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.
इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे ये तीनों खिलाड़ी IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों के लिए यूएई नहीं जाएंगे. तीनों खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के पीछे अभी असली कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि इन्होंने निजी कारणों से ही टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. इनके नाम वापस लेने से दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को जोर का झटका लगा है.
DC, PBKS और SRH के लिए बुरी खबर
बेयरस्टो पिछले कुछ सीजनों से SRH का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में लीग के कुछ मैचों में टीम के लिए ओपनिंग भी की थी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर क्रिस वोक्स पिछला सीजन मिस करने के बाद इस बार वापस लौटे थे और उन्होंने शुरुआत के कुछ मैचों में टीम के लिए गेंद और बल्ले का दम दिखाया था. वहीं विश्व के नंबर एक रैंक टी20 बल्लेबाज डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने इसी साल नीलामी में खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी पहले ही हो चुके हैं बाहर
ये तीनों ही खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे थे. बेयरस्टो ने सीरीज के चारों मैचों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. चौथे टेस्ट के लिए वह विकेटकीपर भी बने थे. वहीं वोक्स ने एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की और सिर्फ चौथे टेस्ट में खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था. इनके अलावा मलान ने भी 3 साल बाद टेस्ट टीम में लौटने के साथ लीड्स और ओवल टेस्ट खेला था. इन तीनों खिलाड़ियों से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जॉस बटलर भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. स्टोक्स और आर्चर फिटनेस के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं, जबकि बटलर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है.
[metaslider id="347522"]