बड़ा सड़क हादसा : नहर में वाहन के गिरने से तीन लोगों की मौत, एक नवजात लापता

जम्मू के बाहरी इलाके पर बनी नहर में शनिवार को एक निजी कार गिर जाने के बाद दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक लापता शिशु की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन में सवार चार अन्य लोगों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि यह हादसा तड़के मीरान साहिब में मरलियान में हुआ जब एक कार अर्निया में बहादरपुर गांव (Bahadurpur Village) जाते हुए सड़क से फिसलकर नहर में जा गिरी. कार में आठ रिश्तेदार सवार थे. अधिकारी ने बताया कि गणेश कुमार गाड़ी चला रहे थे और एक मोड़ पर उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. साथ ही बताया पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तत्काल बचाव अभियान चलाया.

दो महीने की बच्ची की तलाश जारी

उन्होंने कुमार, उनकी पत्नी कंचन, मीनू कुमारी और उनके बेटे सुशांत को बचा लिया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने केवल कृष्ण (60), उनकी पत्नी सुरजीत कुमारी (52) और दो साल की मांशी का शव निकाला. जबकि दो महीने की बच्ची प्रांशी की तलाश जारी है.

दो ट्रकें गहरी खाई में गिरी

इससे पहले, 7 सितंबर को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले (Ramban District) में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दो ट्रकें गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद सेना केे जवानों ने तीनों घायलों को वाहनों से बाहर निकाला था और उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचाया था.

पुलिस ने बताया कि दोनों वाहन श्रीनगर जा रहे थे और यह दुर्घटना रामबन जिले के बंदर मोड़ के पास सुबह करीब सवा पांच बजे हुई थी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि राजस्थान के 30 वर्षीय राजू राम द्वारा चलाए जा रहे ट्रकों ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण दूसरे को टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों वाहन 250 फीट गहरी खाई में गिर गए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]