नीरज चोपड़ा का ये अधूरा ख्वाब भी हुआ पूरा, माता-पिता के साथ हवा में भरी पहली उड़ान, देखें PHOTOS

नीरज चोपड़ा ने मां-पापा के साथ किया हवाई सफरनीरज चोपड़ा के लिए साल 2021 सपनों को पंख लगाने वाला साल है. पहले ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का उनका सपना पूरा हुआ और अब वो अधूरा ख्वाब जिसे वो शायद बचपन से ही देखते आ रहे थे. अपने मां बाप को हवाई जहाज में सफर कराने का.


नीरज चोपड़ा ने अपने मां-बाप के साथ हवाई जहाज में सफर की तस्वीर शेयर की. साथ ही अपने दिल का हाल भी बयां किया. उन्होंने लिखा, ” आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां – पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.”


टोक्यो ओलिंपिक में भालाफेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा, हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. उनके पिता सतीश कुमार का पेशा किसानी का है जबकि मां सरोज देवी हाउस वाइफ हैं.


टोक्यो ओलिंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा इकलौते एथलीट हैं. वहीं सिंगल इवेंट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले वो शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे एथलीट हैं. बिंद्रा ने साल 2008 में बिजिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.


नीरज चोपड़ा जब से टोक्यो ओलिंपिक से गोल्ड मेडल जीतकर लौटे हैं, उनकी कमाई में भी इजाफा हुआ है. उन पर इनामों और एड की बौछार देखने को मिली. एक अनुमान के मुताबिक वो सालाना हर एड से कम से कम 15 से 25 लाख रुपये कमाते हैं. 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]