Corona Vaccine Update: भारत ने टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड, सुबह 7 बजे तक दी वैक्सीन की 73 करोड़ खुराक

नई दिल्ली । देश में कोरोना टीकाकरण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। कोरोना महामारी के खिलाफ तेजी से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम अभियान देशभर में चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि सुबह 7 बजे तक देश में कोरोना वैक्सीन की 73,05,89,688 खुराक दी जा चुकी है। एक अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार शाम 7 बजे तक दिनभर में 56 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि दिन के लिए रिपोर्ट के संकलन के साथ देर रात तक दैनिक टीकाकरण संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

इन राज्यों में तेजी से हो रहा टीकाकरण

देश को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम उत्तर प्रदेश में काफी तेज गति से हो रहा है। उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 8,47,20,708 कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां कुल 6,65,95,894 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई और गुजरात में 5,14,39,768 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

कोरोना के नए मामलों और मौतों में आई गिरावट

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा 250 से ऊपर रहा। वहीं इससे एक दिन पहले गुरुवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 43000 से ज्यादा थी। साथ ही मौतों की संख्या 300 से ज्यादा दर्ज की गई थी।

पीएम मोदी ने की थी उच्च स्तरीय बैठक

आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की थी और इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर अपडेट जानकारी तमाम राज्यों से ली थी। बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों को हर जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने को कहा है। आपात स्थिति के लिए रणनीति भी तैयार करने को कहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]