SP ने किया एंटीग्रेटेड ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) का निरीक्षण, आईटीएमएस सिस्टम के कार्य प्रणालियों का विस्तार से ली जानकारी

0 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक e-challan कारवाही करने एवं जागरूक करने दिए निर्देश।

रायपुर दिनांक 10 सितंबर (वेदांत समाचार)

पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा आज दिनांक 10 सितंबर मल्टी लेवल पार्किंग स्थित (आईटीएमएस) इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण किया गया इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर द्वारा आईटीएमएस कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लगाए गए अलग-अलग कैमरों के बारे में बताया गया साथ ही कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था में आईटीएमएस की उपयोगिता को विस्तार पूर्वक बताया गया।

यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध e-challan कार्यवाही के बारे में भी * विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा द्वारा किस प्रकार कैप्चर कर उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों का नंबर ट्रेस कर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व घर के पते पर नोटिस कैसे भेजी जाती है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के सभी एंट्री प्वाइंटो पर भी कैमरा लगाने व राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों के विरुद्ध भी ई चालान e-challan कारवाही करने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान आईटीएमएस में कार्यरत महिला आरक्षक आयरिन तिग्गा द्वारा आईटीएमएस के तहत लगाए गए पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कर किस प्रकार लोगों को शहर की यातायात व्यवस्था की जानकारी दी जाती है साथ ही लगातार यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया जाता है बताया जिकी पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा आईटीएमएस के अधिकारियों को भी निर्देशित कर लगाए गए सभी कैमरो कि निर्धारित समय अवधि पर मेंटेनेंस कार्य किया जाए खराब होने की स्थिति पर तत्काल बदली कर उनके स्थान पर नया कैमरा लगाया जाए। चौक चौराहों पर लगाए गए विद्युत सिग्नल का मेंटेनेंस करते रहें वह कहीं कहीं पर टाइमिंग अब डाउन हो जाने से आम वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे तत्काल सुधार कार्यवाही करें।

आईटीएमएस कंट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश कुमार ठाकुर आईटीएमएस में एलएनटी कंपनी की ओर से विनय मधुकर यातायात पुलिस रायपुर से विनय पांडे, व महिला आरक्षक आयरिन तिग्गा उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]