134.77 लाख की लागत से बना शा उ मा विद्यालय कराईनारा बुनियादी सुविधाओं के अभाव में साबित हो रहा सफेद हाथी

कोरबा, करतला 10 सितंबर (वेदांत समाचार) ग्राम पंचायत कराईनारा में 2018 में जिला खनिज न्यास निधि से 1 करोड़ 34 लाख 77 हजार रुपये की लागत से बना शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कराईनारा का नवीन भवन सड़क ,बिजली, पानी जैसे बुनियादी सुविधाओं के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रहा है जो केवल बना हुआ दिखाई दे रहा है और अभी तक वहाँ विद्यालय संचालित नहीं हो सका है।

कराईनारा के पुराने हाई स्कूल से नए भवन की दूरी लगभग 500 मीटर है जिसमे सड़क के नाम पे बहुत पहले मनरेगा के तहत मिट्टी फिलिंग की गई थी जिसमे वर्तमान में पैदल चलना भी दूभर है । नवीन विद्यालय भवन में अभी तक विद्युत व्यवस्था नहीं होने से विद्यालय संचालन करना असंभव है । बिजली के बिना पानी की भी व्यवस्था नहीं हो पाया है। और ना ही स्मार्ट क्लास कराईनारा विद्यालय के रसायन शास्त्र के व्याख्याता श्री भूपेंद्र राठौर ने बताया कि पुरानी जर्जर भवन जो कि हाई स्कूल भवन है में पहले से कमरे कम है ,प्रयोगशाला भवन की कमी ,स्टॉफ रूम की कमी हो रही है , बच्चों के जरूरी संसाधनों की पूर्ति व बेहतर शिक्षा के लिए जल्द से जल्द नए भवन में शिफ्टिंग आवश्यक हो गया है इस हेतु सभी जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया गया है। समस्याओं को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सरपंच के माध्यम से जिला कलेक्टर को आवेदन दिया गया है।ग्राम पंचायत कराईनारा में 134.77 लाख के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में विद्यालय संचालन ना होने से आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और उनका कहना है कि अगर विद्यालय सही समय मे संचालित नहीं किया गया तो यह भवन भी जर्जर हो जाएगा और करोड़ो की बिल्डिंग बर्बाद हो जाएगी।

विद्यालय के प्राचार्य जी.एस. कंवर ने बताया कि कराईनारा विद्यालय में आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं पढ़ने आते हैं बुनियादी सुविधाओं जैसे कि सड़क,बिजली, और पानी के बिना विद्यालय का संचालन असंभव है और प्राचार्य के द्वारा भी यह बताया गया कि इन सभी समस्याओं को लेकर सरपंच एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से जिला कलेक्टर को आवेदन दिया गया है और जैसे ही भवन तक पहुंच मार्ग बन जाता है तथा बिजली ,पानी की व्यवस्था कर दी जाती है उसके पश्चात नवीन भवन में विद्यालय का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]