देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है, हालांकि तीसरी लहर की आशंका की वजह से तमाम तरह की सावधानी बरती जा रही हैं. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को एक हाईलेवल बैठक की अध्यक्षता करते हुए देश में कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर जारी है और यह समाप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा था कि देश के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 30 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है.
सरकार ने गुरुवार को कहा था कि देश की वयस्क आबादी में 58 प्रतिशत को कोविड-19 टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, वहीं 18 प्रतिशत को दोनों खुराकें दी गयी हैं. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि देश में अब तक 72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.
उधर, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,973 नए मामले सामने आए और इस दौरान 260 लोगों की मौत हो गई. देश में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 33,174,954 हो गया है, वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 3,90,646 है. बीते 24 घंटे में 37, 681 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है. देश में अब तक 32,342,229 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं वहीं, कुल 442,009 लोगों की मौत हो चुकी है.
[metaslider id="347522"]