भारत में टॉप स्मार्टवॉच ब्रैंड्स में से एक, Amazfit, 11 और 12 सितंबर 2021 को एमेजॉन. इन, अमेजफिट.कॉम की मदद से Bip U और Bip U Pro के लिए ब्रैंड डे सेल की मेजबानी कर रहा है. इन स्मार्टवॉच को आप फ्लिपकार्ट से भी खरीद पाएंगे. सेल के दौरान, Amazfit स्ट्रैप के साथ अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच पर शानदार डील्स और ऑफर्स दे रहा है. इन घड़ियों में किफायती बीप सीरीज की जीटीएस 2 मिनी, बीप यू और बीआईपी यू प्रो और जीटी फ्लैगशिप सीरीज शामिल हैं.
लिस्ट में शामिल इन स्मार्टवॉच की सबसे खास बात ये है कि, इन्हें आप किफायती कीमत में घर ला सकते हैं. जहां इसमें आपको हर तरह के फीचर्स मिलते हैं. ऐसे में आपके लिए कौन सा सबसे बेस्ट होगा. हम आपके लिए आज तीन ऑप्शन लेकर आए हैं.
अमेजफिट GTS 2 मिनी
AMOLED डिस्प्ले, बिल्ट-इन एलेक्सा, बिल्ट-इन GPS, बायोट्रैकर 2, एडवांस्ड ऑक्सीजन बीट्स, हेल्थ असेसमेंट सिस्टम, (SpO2) मेजरमेंट. यह वेरिएंट फिलहाल 6,999 में उपलब्ध है, ब्रैंड डे सेल के दौरान 6,799 में उपलब्ध होगा.
अमेजफिट बिप U प्रो
बिल्ट-इन एलेक्सा, बिल्ट-इन जीपीएस, 1.43 ”एचडी बड़ा टीएफटी-एलसीडी कलर डिस्प्ले, 60 स्पोर्ट्स मोड, बायोट्रैकर 2 पीपीजी, और ऑक्सीजन बीट्स, सोमनसकेयर, 5 एटीएम वाटर-रेसिस्टेंट, वुमेंस स्वास्थ्य ट्रैकर . यह वेरिएंट फिलहाल 4,999 में उपलब्ध है, ब्रैंड डे सेल के दौरान 4,799 में उपलब्ध होगा.
अमेजफिट बिप U
बिल्ट-इन एलेक्सा, बिल्ट-इन जीपीएस, 1.43 ”एचडी बड़ा टीएफटी-एलसीडी कलर डिस्प्ले, 60 स्पोर्ट्स मोड, बायोट्रैकर 2 पीपीजी, और ऑक्सीजन बीट्स, सोमनसकेयर, 5 एटीएम वाटर-रेसिस्टेंट, महिला स्वास्थ्य ट्रैकर और पीएआई. यह वेरिएंट फिलहाल 3,999 में उपलब्ध है, ब्रैंड डे सेल के दौरान 3,799 में उपलब्ध होगा.
बता दें कि अमेजफिट के स्मार्टवॉच को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी कंपनी 5000 रुपए के नीचे स्मार्टवॉच की रेंज में टॉप पायदान पर थी. ऐसे में अगर आप किफायती रेंज में दमदार फीचर वाले स्मार्टवॉच लाना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट डील हो सकता है.
[metaslider id="347522"]