जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है वह मजबूत धागा है हिंदी – डॉ. संजय गुप्ता

⭕ इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में प्रश्नोत्तरी पहेली एवं विद्यार्थियों हिंदी टायपिंग प्रतियोगिता को आयोजन कर रोचक रूप से मनाया गया हिंदी पखवाड़ा ।

⭕ जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है वह मजबूत धागा है हिंदी-डॉ. संजय गुप्ता

कोरबा,10 अगस्त (वेदांत समाचार)। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में रोचक प्रश्नोत्तर एवं पहेलियों के माध्यम से मनाया गया हिन्दी पखवाड़ा, हिन्दी टायपिंग करवाकर परखी गई विद्यार्थियों की हिंदी टायपिंग की गति । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक रोचक गतिविधियों आयोजित की जा रही है । इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत विद्यालय में अलग-अलग कक्षा स्तर पर अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया । प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए पजल एवं पहेलियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वहीं उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर तक की कक्षाओं के लिए हिंदी टायपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षिकाओं ने अनेक हिंदी पहेलियाँ पूछी एवं शब्द सीढ़ी प्रतियोगिता का भी विद्यार्थियों ने आनंद लिया । कक्षा 6 वीं से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भी हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ-चढ़कर भाग लिया । विद्यार्थियों ने जाना कि हम दैनिक जीवन में तो विभिन्न प्रचलित अंग्रेजी शब्दों का उपयोग करते हैं लेकिन हिंदी में उन्हें क्या कहा जाता है । विद्यार्थीगण तकनीकी, लौहपथगामिनी, संगणक, वस्त्र नियंत्रक, वरिष्ठ, कनिष्ठ वाहन, चिकित्सक, जालपत्र इत्यादि शब्दों से वाकिफ हुए जो दैनिक जीवन में अंग्रेजी शब्दों के रूप में उपयोग करते हैं लेकिन उनके हिन्दी शब्दों से हम वाकिफ नहीं होते हैं । साथ ही कक्षा नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग स्पीड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा में पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे एवं लोकोक्तियों के जवाब भी विद्यार्थियों ने बड़ी सहाजता से दिए ।


पूरी प्रतियोगिता हिन्दी विभाग प्रमुख श्री प्रहलाद प्रधान, हेमलाल श्रीवास एवं श्रीमती सोमा चौधरी के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई । सभी प्रतियोगिता का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया । कक्षा आठवीं की छात्रा पायल ने कहा कि हमें अनेक नए-नए हिंन्दी शब्दों की जानकारी हुई इससे न सिर्फ हमारी जानकारी में इजाफा हुआ अपितु हमें यह भी पता चला कि वास्तव में हमारी हिन्दी कितनी वैज्ञानिक संपूर्ण व समृध्द है । हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री प्रहलाद प्रधान ने कहा कि हिन्दी ही एक ऐसी भाषा है जो अपने आप में संपूर्ण है । इस भाषा को न सिर्फ बोलने में अपितु लोगों को इस भाषा की जानकारी देने में भी आनंद का अनुभव होता है । दुनिया का सबसे विशाल शब्दकोश होने का गौरव हमारी हिन्दी भाषा को ही प्राप्त है । आज भारत ही नहीं विदेशों में भी अच्छी खासी संख्या में हिन्दी को व्यवहार में लाने वाले मौजूद है । हमें हमारी राष्ट्रभाषा में गर्व होना चाहिए ।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि हिन्दी पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य की हिन्दी के महत्व से जन-जन को वाकिफ कराना है । विद्यालय में विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों के मन में हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान का भाव जागृत करने का प्रयास किया जाता है । विद्यार्थियों को अनेक गतिविधियों के द्वारा हिन्दी के महत्व को समझाकर इसके विशाल एवं अथाह वैभव से परिचित कराने का प्रयास किया जाता है । हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी पहचान हिंदी है । हमारी हिंदी भाषा ने अपने सीने में अनादिकाल से कई साक्ष्य एवं इतिहास समेटे है । यह भाषा अपनी वैज्ञानिकता, संपूर्णता व अस्मिता की वजह से एक अलग पहचान रखता है । आज देश एवं विदेशों में भी इसका अलग ही महत्व व स्थान है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]