सरपंच संघ ने करतला जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन, रखे विभिन्न मांगे

करतला : सरपंच संघ करतला ने 5 सितंबर को हुए सरपंच संघ के बैठक में लिए निर्णय के अनुपालन में जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा को ज्ञापन सौंप विभिन्न मुद्दों पर अपनी मांगे रखी है। सरपंच संघ के करतला के पदाधिकारियों ने सीईओ से मुलाकात कर अपनी समस्याएं गिनाते हुए निराकरण की मांग की है। सरपंच संघ ने खनिज न्यास मद से हुए विभिन्न विकास कार्यो की राशि अविलंब जारी करने तथा उसकी प्रक्रिया को सरलीकरण करने की मांग रखी है। इसके अलावा संघ ने पूर्व सरपंचों द्वारा कराया गए कार्यो के भुगतान को लेकर भी ज्ञापन सौंपा है। संघ ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि उन्हें जनपद में पदस्त बाबुओं के कार्य विभाजन की जानकारी नही है जिसे लेकर उन्हें आबंटित विभागों की जानकारी चस्पित करने की भी मांग सीईओ के समक्ष रखी है। सरपंच संघ करतला की ओर से अध्यक्ष हेम सिंह कंवर, सचिव श्रीमती विज्ञानी कंवर, श्रीमती केकती बाई, श्रीमती अशोका कंवर, श्रीमती लता कंवर सहित अन्य सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सीईओ को सौंप दिया है। सरपंच संघ करतला ने जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा से अपेक्षित मांगो को पूरा करने की।अपील की है। वही सीईओ राधेश्याम मिर्झा ने प्रतिनिधिमंडल को उनको मांगों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]