नई दिल्ली Ola Electric Scooter । लंबे इंतजार के बाद देश में आज से Ola Electric Scooter की बिक्री शुरू हो गई है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था और फिलहाल भारत में इसके दो वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूल के दोनों वेरिएंट S1 और S1 Pro की खरीदी आज से की जा सकेगी। ओला के पहले ई-स्कूटर की बुकिंग जुलाई से शुरू हो गई है, जिसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। Ola Electric Scooter की पहले 24 घंटे में ही करीब 1 लाख बुकिंग हो गई थी। कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि अभी तक Ola Electric Scooter की कितनी यूनिट की बिक्री हो चुकी है।
ये है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Ola Electric ने अपने Scooter के दो वेरिएंट्स – एस1 और हाई-एंड एस1 प्रो लॉन्च किए हैं। ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपए है वहीं एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपए है। गौरतलब है कि Ola Electric Scooter के दोनों वेरिएंट की ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं, जिनमें FAME II सब्सिडी और राज्य सब्सिडी को छोड़कर शामिल हैं। इसके मायने यह है कि जिस राज्य में आप ई-स्कूटर खरीदते हैं, उसके आधार पर Ola Electric Scooter की कीमत भी बदल सकती है।
ऐसे करें Ola Electric Scooter की खरीदी
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को डीलर के जरिए नहीं खरीदा जा सकेगा, इसे सिर्फ ऑनलाइन ही खरीदा जा सकेगा। खरीदारों को इसकी बुकिंग के लिए सिर्फ 499 रुपए की टोकन राशि देनी होगी। आज 8 सितंबर Ola Electric Scooter को खरीदा जा सकता है। इसके बाद ग्राहक का नंबर आने पर कंपनी डिलीवरी की जानकारी देगी।
Ola Electric Scooter की खासियत
– Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। इसमें 11 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है।
– इसमें तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिए गए हैं।
– चार्जिंग टाइम देखा जाए तो बैटरी को 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
– Ola Electric Scooter के इस वेरिएंट को 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है।
– Ola Electric Scooter में तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिए गए हैं। यह रिवर्स गियर, सेग्मेंट के बेस्ट अंडर सीट स्टोरेज, नेविगेशन और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है।
[metaslider id="347522"]