मुंबई : पिछले महीने खबर आई थी कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का वॉर 2 में तगड़ा डांस-ऑफ होने वाला है. इस सीन को ग्रैंड बनाने के लिए टीम काफी मेहनत कर रही है. ये कोई आम डांस नहीं होगा, बल्कि ये फिल्म का क्लाइमैक्स का जरूरी हिस्सा होगा. लेकिन ये आइडिया किसने दिया क्या आप जानते हैं?
ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर जल्द ही अयान मुखर्जी की वॉर 2 में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. साउथ स्टार एनटीआर वॉर 2 के साथ बॉलीवुड में अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में दमदार एक्शन भी होने वाला है. पिछले महीने इस बात का खुलासा हुआ था कि फिल्म में ऋथिक और NTR के बीच एक डांस-ऑफ शूट किया जाना बाकी था. अब उस डांस-ऑफ को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर 4 मार्च, 2025 से अंधेरी के यशराज स्टूडियो में एक डांस-ऑफ की शूटिंग करेंगे. इस सीन को लेकर कहा जा रहा है कि ये अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी रही वॉर 2 के क्लाइमेक्स का हिस्सा होने वाला है. रिपोर्ट की माने तो डांस-ऑफ का आइडिया फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के मन में आया, जिनका मानना था कि दोनों शानदार डांसरों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण हो सकता है.
आदित्य चोपड़ा ने दिया अयान को आइडिया
आदित्य चोपड़ा और अयान ने कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के साथ सेट पीस की परफॉर्मेंस तैयार की. रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य को यकीन था कि वॉर 2 एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म होगी, वह चाहते थे कि दोनों सुपरस्टार एक साथ थिरकें, क्योंकि वे अपनी एनर्जी और स्मूद मूव्स के लिए जाने जाते हैं. इस सीक्वस में जहां ऋतिक रोशन अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट कबीर धालीवाल की भूमिका निभाएंगे, वहीं जूनियर एनटीआर विलेन के रोल में होंगे.
500 डांसर्स के साथ शूट किया जाएगा डांस-ऑफ
डांस-ऑफ के बाद फिल्म का पूरा नजारा एक क्लाइमेक्टिक फाइट सेट-पीस में बदल जाएगा. इस पूरे सीन को बड़ी मेहनत के साथ तैयार किया जा रहा है. दोनों एक्टर्स पिछले 15 दिनों से अलग-अलग रिहर्सल कर रहे हैं. मेकर्स ने जानबूझकर उन्हें अलग रखा है ताकि जब वे कैमरे के सामने हॉर्न बजाएं तो यह असली लगे. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता ने एक ग्रैंड सेट बनाया है, जबकि प्रीतम ने स्पीड म्यूजिक गति वाला गाना तैयार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 500 से ज्यादा डांसर्स इस गाने का हिस्सा होंगे.