0 जिले के मैनपाट इलाके के औराडांड़ गांव की घटना,
शोर सुनकर परिजन ने पकड़ा तो चाकू से रस्सी काटकर भागा
0 पुलिस ने भोर में घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, घायल बहन और
भतीजा अस्पताल में भर्ती
अंबिकापुर /जिले के मैनपाट इलाके के औरडांड़ गांव में सोमवार-मंगलवार रात एक युवक पर ऐसी सनक सवार हुई कि वह अपने ही परिजन की जान का दुश्मन बन गया। युवक कमरे में मां, भाई, बहन व अन्य सदस्यों के साथ सोया था और देर रात उठा और चाकू लेकर मां पर ताबड़तोड़ वार करने लगा।
55 वर्षीय मां हीरामणी बाई की मौके पर ही मौत हो गई। अावाज सुनकर बहन शांति उठी तो युवक ने उसे भी दबोच लिया और सीने पर कई वार कर दिए। युवक यहीं तक नहीं रुका। कमरे में सो रहे 8 साल के भतीजे आशीष पर भी वार किया, जिससे वह घायल हो गया। गनीमत रही कि तब तक परिवार अन्य सदस्य पहुंच गए और उसे किसी तरह पकड़कर रस्सी से बांध दिया। परिजन घायलों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच चाकू से रस्सी काटकर हमलावर 20 वर्षीय अजय माझी फरार हो गया। परिजन ने पुलिस को सूचना दी और घायल हीरामणी बाई, शांति व आशीष को एंबुलेंस से मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले गए।
पूरी रात गांव वाले पीछा करते रहे और सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
वारदात के बाद घर से भागने के बाद आरोपी गांव में ही इधर-उधर भाग रहा था। इससे ग्रामीण पूरी रात उसका पीछा करते रहे। हालांकि सावधानी बरतने वे युवक से कुछ दूरी बनाकर रहे, ताकि वह किसी के ऊपर फिर हमला न कर दे। इस बीच सूचना पर सुबह पुलिस दलबल के साथ पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घर से उसकी निशानदेही पर चाकू भी जब्त कर लिया गया है।
दो साल पहले हुई थी शादी, लेकिन पत्नी छोड़कर चली गई मायके
आरोपी युवक अजय की करीब दो साल पहले ग्राम कोटवंदना निवासी एक युवती से शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी कुछ दिन तक उसके साथ रही, लेकिन बाद में वह पति को छोड़कर अपने मायके कोटवंदना चली गई। इसके बाद वह नहीं लौटी। इससे पुलिस आशंका जता रही है कि युवक का व्यवहार सामान्य नहीं रहा होगा। इसी वजह से पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई होगी।
घर में बनी थी मछली, लेकिन आरोपी को नहीं खिलाया, मारपीट भी की
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अजय सामान्य तरीके से बातचीत कर रहा है। रात में आरोपी के घर में मछली बनी थी, लेकिन परिजन ने उसे खाने के लिए नहीं दिया था। उसके साथ मारपीट की बात सामने आ रही है। युवक खुद इस बात को बता रहा है। हालांकि उसके ऊपर अपनी ही मां की हत्या करने और परिजन पर हमला करने को लेकर कोई अफसोस नहीं है।
युवक की मानसिक हालत नहीं है ठीक, गांव में ही चल रहा था इलाज
अस्पताल में शांति और आशीष का इलाज चल रहा है। उधर पुलिस ने सुबह घेराबंदी कर हमलावर अजय को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वह गांव में ही इधर-उधर घूमते रहता था। गांव में ही उसका परिजन इलाज करा रहे थे। इसके बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ था।
दोनों घायल का इमरजेंसी में हुआ ऑपरेशन, बहन की हालत गंभीर
रात में ही दोनों घायल शांति 40 वर्ष और आशीष 8 साल को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल लाया गया था। शांति की हालत काफी गंभीर थी। युवक ने उसके सीने में कई वार किए हैं। बालक को पेट में वार किया है। इससे सुबह इमरजेंसी में शांति व आशीष का डाॅक्टरों ने ऑपरेशन किया। शांति की हालत गंभीर है।
[metaslider id="347522"]