00 भटचैरा शिविर में राजकुमारी यादव को मिली त्वरित स्वास्थ्य सुविधा
बिलासपुर 07 सितम्बर (वेदांत समाचार) । सभी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना काफी कारगर साबित हो रही है। दैनिक जरूरतों की चीजे खरीदने के लिए हाट बाजारों में आने वाले लोगों को अब दोहरा लाभ मिल रहा है। हाट बाजार में खरीदारी के साथ जरूरत के अनुरूप ईलाज की सुविधा भी मिल रही है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना जहां बुजुर्गाें के लिए वारदान है वहीं व्यस्त रहने वाले ग्रामीणों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। हर हफ्ते हाट बाजार क्लिनिक में जांच और ईलाज की सुविधा से ग्रामीणों को त्वरित रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिली है।
विकासखण्ड मस्तूरी से 55 किलोमीटर दूर ग्राम भटचैरा में बुधवार को हाट बाजार आयोजित किया जाता है। इस साप्ताहिक बजाार में राजकुमारी यादव दैनिक जरूरतों की चीजों की खरीददारी के लिए आई थी। अचानक बाजार में ही उनकी तबीयत खराब हो गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत आयोजित शिविर में उनका ईलाज करवाया। ग्रामीण चिकित्सा सहायक गोविंद बंजारे ने प्रारंभिक जांच में डायरिया के लक्षण पाए जाने पर उनका ईलाज किया गया।
इससे यादव को त्वरित राहत मिली। उल्लेखनीय है कि शिविर में ग्रामीण चिकित्सा सहायक के साथ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं फार्मासिस्ट भी उपलब्ध रहते है। हाट बाजारों में विभिन्न बीमारियों की जांच एवं ईलाज की सुविधा मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है।
[metaslider id="347522"]