8 साल की मासूम के साथ उसके ही मामा ने किया दुष्कर्म,फरार मामा किया गया गिरफ्तार

कोरबा 07 सितम्बर (वेदांत समाचार) 8 साल की मासूम के साथ उसके ही मामा ने किया दुष्कर्म।दो माह पहले घटी थी घटना।घटना के बाद पीड़ित परिवार पर पुलिस से शिकायत नही करने बनाया गया था दबाव ।मासूम की तबियत बिगड़ने पर उसने सुनाईअपने परिजनों को आपबीती।पीड़िता के घर के सामने ही रहने वाले उसके मामा आरोपी अक्षय सारथी ने खेल खेल में दिया घटना को अंजाम
कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपुर चौकी इलाके की घटना।घटना के बाद आरोपी तमिलनाडु हो गया था फरार।घटना के बाद स्थानीय लोगो मे आक्रोश