विनीत चौहान
भिलाई 7 सितंबर (वेदांत समाचार)। 2004 बैच के आईपीएस ऑफिसर बद्री नारायण मीणा ने दुर्ग एसपी का पदभार ग्रहण किया,प्रदेश के कई जिले में कप्तानी कर चुके श्री मीणा स्वभाव से सरल लेकिन काम के प्रति काफी अनुशासन प्रिय है।रविवार देर शाम जारी आदेश के बाद सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा ने दुर्ग एसपी की कमान संभाली, इस दौरान एडिशनल एसपी दुर्ग संजय ध्रुव सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
आईपीएस बद्री नारायण मीणा ने पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग का अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ में आठ जिलों के एसपी रह चुके मीणा अब दुर्ग को पुलिस अधीक्षक अपाइंट किया गया है। उन्होंने आज शाम नया पदभार संभाल लिया। 2004 बैच के आईपीएस मीणा इसी जुलाई में सेंट्रल डेपुटेशन से छत्तीसगढ़ लौटे हैं। 2018 में डीआईजी प्रमोशन के बाद वे प्रतिनियुक्ति पर इंटेलिजेंस ब्यूरो में चले गए थे। अगले साल जनवरी में उनका आईजी प्रमोशन ड्यू हो जाएगा। मीणा के नाम सबसे अधिक जिलों का कप्तान रहने का रिकार्ड दर्ज है। उन्होंने बलरामपुर से एसपी की पारी शुरू की थी। इसके बाद कवर्धा, राजनांदगांव, जगलदपुर, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर और फिर रायगढ़ जिले के एसपी रहे।
राज्य सरकार ने कल दो जिले के पुलिस अधीक्षकों को चेंज किया, उनमें रायपुर के साथ मुख्यमंत्री का जिला दुर्ग भी शामिल है। बद्री का ये नौंवा जिला होगा। उन्होंने अपना ही आठ जिलों का रिकार्ड तोड़ते हुए आज नौंवे जिले की कप्तानी शुरू कर दी। देश में अधिकतम कितने जिले का एसपी रहने का रिकार्ड है, फिलहाल ये जानकारी तो नहीं है। यूपी में चूकि कार्यकाल काफी छोटा होता है, छह-छह महीने में एसपी बदल जाते हैं….लिहाजा वहां दस-बारह जिले भी हो जाता है। मगर बाकी किसी राज्य में अमूमन सात-आठ जिले से अधिक नहीं हो पाता। छत्तीसगढ़ में प्रशांत अग्रवाल का रायपुर आठवां जिला हो गया है। हालांकि, दुर्ग में वे दो ही महीने रह पाए। लेकिन, जिले की लिस्ट में दुर्ग भी जुड़ गया। वैसे ही आरिफ शेख भी सात जिले के कप्तान रहे हैं। प्रशांत जरूर बद्री के रिकार्ड की बराबरी या उसे फिर तोड़ सकते हैं।
[metaslider id="347522"]