कोरबा : जिले में अपराध के कृत्यो से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल कायम करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सीएसईबी पुलिस एवं साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही

कोरबा 6 सितंबर (वेदांत समाचार) कोरबा जिले में खूंखार आदतन अपराधी सूरज स्वीपर गिरफ्तार कोनपुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ दर्जनों चोरी के मामले दर्ज है । आरोपी को सीएसईबी पुलिस एवं साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही से गिरफ्तार किया गया है।

विदित हो कि आदतन निगरानी बदमाश सूरज हथठेल पिता सुरेश कुमार उम्र 28 साल निवासी बुधवारी बाजार जिला कोरबा के विरुद्ध पुलिस चौकी रामपुर एवं पुलिस चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली अंतर्गत सन 2011 से लेकर अब तक कुल 5 मामले गंभीर नकबजनी, एक प्रकरण लूटपाट, 2 प्रकरण आर्म्स एक्ट एवं एक प्रकरण मारपीट केस दर्ज हैं इसके अलावा भी उक्त आदतन अपराधि के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं पुलिस कस्टडी से फरार होने के मामले दर्ज हैं एवं वर्तमान में भी अपराधी द्वारा लगातार अपने कृत्यों से बुधवारी बाजार, कांशीनगर, खपराभट्ठा तथा आसपास के मोहल्लों में आए दिन चोरी की अपराध घटित कर क्षेत्रवासियों का जीना दूभर कर दिया है।

घटना दिनांक 28/06/2020 की दरमियानी रात्रि में आरोपी सूरज स्वीपर द्वारा अपने साथी रामविलास कुरील निवासी चिमनीभट्ठा कोरबा के साथ मिलकर बुधवारी सीएसईबी प्लांट अंदर घुसकर स्क्रैप यार्ड से करीब 5 क्विंटल लोहे का स्क्रैप सामान कीमती करीब 50000/- की चोरी किया था। उक्त मामले में प्रार्थी अज्जू कुमार दिव्य निवासी सीएसईबी कॉलोनी कोरबा यह रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 581/20 धारा 457,380 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी रामविलास कुरील को दिनांक 29/06/2020 को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया था।

उपरोक्त घटना करीत करने के उपरांत से ही आरोपी सूरज हथठेल लगातार फरार चल रहा था तथा आरोपी को पकड़ने जाने के दौरान कई बार आरोपी द्वारा अपनी गिरफ्तारी से बचने एवं जेल जाने के भय से पुलिस को चकमा देकर अपने घर अंदर जाकर शौचालय में घुस जाया करता था एवं नशे की अवस्था में हर बार नए-नए पैतरे अपना आते रहता था जैसे स्वयं के शरीर को ब्लेड से काट लेना, फिनाइल पी लेना, घर की दीवाल से सिर फोड़ लेना आदि।
आरोपी के इस प्रकार के कृत्यों के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

आरोपी सूरज स्वीपर की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक कृष्णा साहू प्रभारी साइबर सेल कोरबा को उचित दल बल के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी सूरज स्वीपर को गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त हुआ था।

उपरोक्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष सिंह, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक विमलेश भगत,चक्रधर राठौर, आरक्षक जयप्रकाश यादव, प्रेमेन्द्र चंद्रा, तिलक पटेल, अभिषेक पांडे, रितेश शर्मा, गंगाराम डांडे एवं अन्य की टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 06/09/2021 को आरोपी सूरज हथठेल की सघन पतासाजी एवं घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं आरोपी का जेल वारंट बनने पर जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है।

आरोपी के कृत्यों से लगातार क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था जो आरोपी सूरज स्वीपर के गिरफ्तार होने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम किया जा सकेगा। उक्त आदतन अपराधी के विरुद्ध पृथक से जिला बदर की कार्यवाही भी किया जावेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]