जांजगीर-चांपा,06 सितंबर (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सक्ती को नया जिला बनाए जाने की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा द्वारा जिला मुख्यालय सक्ती से प्रशासनिक कामकाज के निपटारे के लिए भवन सहित आधारभूत बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की पहल शुरू कर दी है।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज नए प्रस्तावित जिला सक्ती के लिए प्रशासनिक सहित अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों भवन निर्माण के लिए सक्ती के आस-पास विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम जेठा – भोथीडीह, नदौरखुर्द, नंदेली वन विद्यालय आदि का सघन निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एसडीएम सुश्री रेना ज़मील से अन्य संभावित स्थलों के संबंध में चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एसडीएम को राजस्व रिकार्ड के अनुसार प्रस्तावित भूमि की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने कहा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री डिक्सेना सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]