Vedant Samachar

संकल्प नाम का कोई भी नक्सल ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में नहीं चलाया जा रहा है-गृह मंत्री विजय शर्मा

Vedant samachar
2 Min Read
Oplus_131072

रायपुर,08 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी करके यह बताया है कि विभिन्न समाचार माध्यमों में आज जो प्रकाशित समाचार है जिसमें यह कहा गया है कि बीजापुर के और तेलंगाना के जो बॉर्डर एरिया है उन बॉर्डर एरिया में कोई संकल्प नाम का अभियान चलाया गया और संकल्प नाम का अभियान पूर्ण हो गया है और इस अभियान में 22 नक्सली मारे गए हैं इस तरह की खबरें सामने आई है । इन्होंने कहा मैं इस बात का पूर्णतः खंडन करता हु की संकल्प नाम का कोई भी अभियान छत्तीसगढ़ की पुलिस अथवा संयुक्त टीम के द्वारा नहीं चलाया जा रहा है तो इसके माध्यम से होने वाली बाकी बातों की जानकारी भी गलत है । इसमें जो 22 का आंकड़ा दिया गया है यह आंकड़ा भी उचित नहीं है । इस आंकड़े से पृथक भी बहुत सारी बातें हैं और इस आंकड़े से पृथक भी आंकड़ा है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा अतः इस बात को बड़ी स्पष्टता के साथ में ध्यान रखें मैं इसका खंडन करता हूं कि संकल्प नाम का कोई अभियान है और जो आंकड़ा दिया गया है अनुचित आंकड़ा है।


उन्होंने स्पष्ट कहा कि इन सारी चीजों को छोड़कर के नक्सली उन्मूलन के लिए छत्तीसगढ़ में अनेक आपरेशन चल रहे है तो यह भी एक ऑपरेशन चल रहा है और जब भी ऑपरेशन पूर्ण हो जाएगा जिसका संचालन विभिन्न हमारे सिक्योरिटी फोर्स जिसमें एसटीएफ है या DRG है, बस्तर फाइटर है , सीआरपीएफ है और कोबरा बटालियन है यह सारे लोग मिलकर कर रहे हैं इसकी पूर्णता पर इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

Share This Article