कोतवाली परिसर में ब्राह्मण समाज का धरना, नंदकुमार पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को ज्ञापन

कोरबा 06 सितम्बर (वेदांत समाचार). नंद कुमार बघेल के द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कोरबा में सर्व ब्राह्मण समाज ने विरोध दर्ज कराने के साथ कोतवाली परिसर में धरना दिया और इसके बाद जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा समाज ने मांग की है की अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

हाल में ही नंद कुमार बघेल के द्वारा लखनऊ में की गई बयानबाजी के बाद हर तरफ प्रदर्शन जारी है। छत्तीसगढ़ में डीडी नगर पुलिस थाना में एफ आई आर दर्ज करने के साथ अन्य क्षेत्रों पर दबाव बढ़ रहा है । कोरबा में ब्राह्मण समाज के द्वारा कोतवाली पुलिस थाना पहुंचकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई। इस दौरान पुलिस के रवैए को लेकर समाज के लोगों ने परिसर में धरना दिया बाद में थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया । समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिस तरह की टिप्पणी उम्रदराज व्यक्ति कर रहा है वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।

समाज के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर भी इस मसले को लेकर अधिकारी से भेंट की गई और महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया इसमें कहा गया कि नंदकुमार पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

इससे पहले कई स्थानों पर धरना प्रदर्शन के साथ जुलूस निकाले जा चुके हैं और पुतला भी जलाया जा चुका है ब्राह्मण समाज का कहना है कि विरोध नहीं करने से ऐसे लोगों का मनोबल और बड़ सट्टा है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]