SECL गेवरा प्रबंधन ऊर्जाधानी संगठन के साथ क्षेत्रीय ईकाई की हुई समीक्षा बैठक, भूविस्थापितों की क्षेत्रीय चार मांगों पर बनी सहमति

कोरबा, गेवरा/दीपका 6 सितंबर (वेदांत समाचार)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष दास महंत ने ग्रामीणों के साथ एसईसीएल गेवरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक एस के मोहंती एवं स्टाफ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें चार मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई ।

गेवरा इकाई अध्यक्ष संतोष दास महंत ने एसईसीएल अधिकारियों को अवगत कराते हुए जानकारी दी कि ग्रामीणों की मूल समस्या है बेरोजगारी, आज जल जंगल जमीन को खोने के बावजूद भी वैकल्पिक रोजगार जैसे समस्यओं से ग्रामीण जूझ रहे हैं समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है ऐसे समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाना चाहिए, इस पर एसईसीएल के अधिकारियों ने कहां गेवरा परियोजना से जितने भी ठेकेदार हैं सभी से बैठक ली जाएगी और ग्रामीण बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा ।

गेवरा अध्यक्ष ने बताया कि एसईसीएल से संबंधित नराईबोध के सभी कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है उसे अमान्य किया जाए और जब तक बसाहट की सही व्यवस्था उपलब्ध नहीं होता तब तक गांव के नापी के संबंध में कोई सहमति नहीं बनेगी, एसईसीएल के कर्मचारियों के ऊपर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए तथा डिसेंडिंग ऑर्डर जैसे समस्या का तुरंत निराकरण किया जाना चाहिए गांव के रहते डिसेंडिंग ऑर्डर को पूरा पालन किया जाए और बसाहट के संबंध में गांव वाले का कहना है बोकरा मुड़ा उतरदा और बिरदा को नकारते हुए नगरी निकाय क्षेत्र में बसाहट की मांग की गई जिसमें स्टाफ अधिकारियों के द्वारा चारों मांगों पर सहमति बनी ।

चर्चा दौरान मुख्य रूप से संतोष दास महंत कुलदीप सिंह राठौर ललित महिलांगे जगदीश पटेल हरनरायण यादव राजराम संतोष यादव मोहन लाल विष्णु अगरिया श्याम दास धूम दास फुल दास प्रीतम दास महंत प्रेम निर्मलकर दयानंद यादव समारू दास रामानंद यादव संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]