BRICS Summit: 9 सितंबर को आयोजित होगा ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन: सूत्र

BRICS Summit 2021 Details: ब्रिक्स देशों का शिखर सम्मेलन इस साल 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी है. इसमें भारत के अलावा चीन, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. इस साल भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता की जिम्मेदारी संभाल रहा है (Brics Countries). यही कारण है कि भारत इस बार सम्मेलन की मेजबानी करेगा. ऐसी संभावना है कि बैठक में सभी देशों का ध्यान अफगानिस्तान के मुद्दे पर होगा. जहां अब तालिबानी शासन लौट आया है.

13वां ब्रिक्स सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में वर्चुअली आयोजित होगा. इसे लेकर शुक्रवार को चीन की ओर से भी प्रतिक्रिया आई थी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin) से जब पूछा गया कि क्या ब्रिक्स बैठक में अफगानिस्तान पर चर्चा की जाएगी, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘ब्रिक्स उभरते बाजारों और विकासशील देशों के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच है. यह अंतरराष्ट्रीय मामलों में एक सकारात्मक शक्ति की तरह है.’

सभी मुद्दों पर बात करता है ब्रिक्स

वेनबिन ने कहा कि ब्रिक्स देशों में संचार और समन्वय बनाए रखने और साझा हित के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात करने की एक अच्छी परंपरा है और वे ऐसा करना जारी रखेंगे. आपको बता दें बीते साल भारत और चीन (India China Tensions) के बीच लद्दाख में काफी तनाव भी देखने को मिला था. चीन ने सीमा से जुड़े नियमों का कई बार उल्लंघन किया. इस तनाव को कम करने के लिए अब तक कई बैठकें की गई हैं. हो सकता है कि ब्रिक्स की बैठक में भारत और चीन के बीच जारी विवाद पर बातचीत हो.

भारत को लेकर क्या बोला था चीन?

ऐसा माना जाता है कि भारत और चीन के बीच विवाद होने से ब्रिक्स को आगे बढ़ाने में दिक्कत आई थी. जब रूस ने सम्मेलन की मेजबानी की तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) इसमें शामिल हुए थे. वहीं बीते महीने चीनी विदेश मंत्रालय ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि चीन चाहता है कि भारत सम्मेलन की मेजबानी करे और चीन इसमें शामिल होगा. हालांकि तब ये नहीं बताया गया था कि चीन की तरफ से बैठक में कौन शामिल होगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]