दिल्ली में गैंगवार, जबरदस्त फायरिंग, 5 को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली,04मार्च 2025।देश की राजधानी दिल्ली में ज्योति नगर थाना इलाके के शक्ति गार्डन में देर शाम आपसी रंजिश में हुई फायरिंग में 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए। गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब नौ बजे ज्योति नगर थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि संघर्ष के दौरान कई गोलियां चलाई गई थीं।

इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार को DCP नॉर्थ ईस्ट अभिषेक मिश्रा ने कहा, इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना में शामिल लोगों के बारे में हमारे पास कुछ सुराग हैं। आगे की जांच जारी है।

फिलहाल घायलों को इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया। मामले पर पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया। उनके मुताबिक, मौका-ए-वारदात से कई खोखे और एक कारतूस बरामद किया गया है।