पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस स्पर्धा में शामिल होने कोरबा के अलावा प्रदेशभर के अनेक जिलों से करीब 150 खिलाड़ी पहुंचे हैं, जो पावर लिफ्टिंग में एक-दूसरे से जोर-आजमाइश कर अपनी प्रति
कोरबा । पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस स्पर्धा में शामिल होने कोरबा के अलावा प्रदेशभर के अनेक जिलों से करीब 150 खिलाड़ी पहुंचे हैं, जो पावर लिफ्टिंग में एक-दूसरे से जोर-आजमाइश कर अपनी प्रतिभा साबित करेंगे और चैंपियन का खिताब हासिल करेंगे।
पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में शनिवार को द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। उद्घोटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद रहे, जिन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर अपनी प्रतिभा साबित करने पहुंचे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया और अपने कौशल से प्रदेश व देश का गौरव बनने की बात कही। ट्रांसपोर्टनगर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम परिसर स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम आयोजित प्रतियोगिता के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि खेल एवं व्यायाम हमें न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, यह हमें एक-दूसरे के प्रति आदर एवं अनुशासन की सीख भी देते हैं। उन्होंने सभी को व खासकर युवाओं को अपने जीवन में कोई भी एक खेल नियमित रूप से शामिल करने का आग्रह भी किया।
इस प्रतियोगिता में युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों से लेकर बुजुर्ग तक हर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। महिला एवं पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर-1, मास्टर-2 एवं दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आयोजित यह स्पर्धा दो दिनों की होगी। रविवार को अंतिम मुकाबलों के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। कोरबा जिला के प्रभारी, कोरबा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं कोच मधुर कुमार साहू का कहना है कि खिलाड़ी अब एथलेटिक्स, पावर लिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग में भी नेशनल में अपनी जगह बना रहे हैं, जो बेहद खुशी की बात है।
इसी साल मिले तीन स्वर्ण, स्ट्रांग मैन का खिताब
इसी साल फरवरी में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 का आयोजन रायपुर में किया गया था। इस प्रतियोगिता में दीपक अग्रवाल सीनियर 105 वेट कैटेगरी डैड लिफ्ट में कांस्य व बेंच प्रेस में रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। कौशल श्रीवास ने सीनियर 53 वेट केटेगरी डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता था। भीम कुमार ने जूनियर-83 वेट केटेगरी, बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट में स्वर्ण पदक के साथ स्ट्रांग मैन का भी खिताब अपने नाम किया था। महिला वर्ग में पारुल सोनी ने जूनियर-65 वेट कैटेगरी में स्वर्ण, डेड लिफ्ट में कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया था।
[metaslider id="347522"]