अविश्वास प्रस्ताव की सूचना मिलते ही एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

जांजगीर-चाम्पा 05 सितम्बर (वेदांत समाचार) । ग्राम पंचायत खोखरी में लगे अविश्वास प्रस्ताव को रोकने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण तीन वाहनों में सवार होकर मुख्यालय पहुंचे थे। सभी सरपंच को सही बताते हुए पंचों को हटाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचों द्वारा बाइक और पैसे की मांग की गई थी जिसे पूरा नहीं करने पर पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। वहीं ग्रामीण सरपंच द्वारा गांव में किए गए कार्यों की सही जानकारी भी बता नहीं पा रहे थे। ग्रामीणों की जुबान पर केवल सरपंच बचाने और पंचों को हटाने की बात कही जा रही थी।


21 सदस्यीय इस पंचायत में सरपंच कुमार साहू के पक्ष में एक भी पंच नहीं है। सभी 20 पंचो ने मिलकर 1 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना एसडीएम को दी है। अविश्वास प्रस्ताव की सूचना के बाद सभी पंच परिवार समेत अज्ञातवास में चले गए हैं। उन तक पहुंच पाना सरपंच के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। जिसके कारण सरपंच के पास अपनी कुर्सी बचा पाने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है की सरपंच की सरपंची को बचाने के लिए ग्रामीणों को सामने आना पड़ा है।.

पामगढ़ जनपद में 60 पंचायत हैं, लेकिन अधिकांश पंचायतों में सरपंच के खिलाफ विरोध है और यह विरोध राशि में अनियमितता को लेकर ही है। कई सरपंच अविश्वास में बाहर हो चुके हैं। 14वें और 15 वें वित्त आयोग की राशि का दुरूपयोग अधिकांश पंचायतो में खुलकर हुआ है। अधिकारी भी ऑख मुंदकर बैठे हैं, किसी भी पंचायत के कार्यों का निरीक्षण किए बगैर ही राशि स्वीकृत कर दी जा रही है जिसके कारण पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी पंच सरपंच से बाइक और पैसे की मांग कर रहे थे, जिसे नहीं देने पर उन्होंने एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया है । सभी ग्रामीण अविश्वास प्रस्ताव के पीछे उप सरपंच और पूर्व सरपंच को जिम्मेदार ठहरा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों को बाइक और पैसे की डिमांड की जानकारी कैसे हुई इसका जवाब किसी के पास नहीं है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]