UP NEWS: बरेली में पिता की मौत के बाद 16 साल तक बेटा लेता रहा पेंशन, 75 लाख रुपए हड़पे

बरेली,18 फ़रवरी 2025/ एक युवक ने अपने पिता की मौत के 16 साल बाद तक पेंशन लेता रहा। युवक ने अपने पिता की जगह खुद को सोहन लाल बताकर पेंशन हड़पता रहा। चार महीने पहले मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के दौरान उमेश का फर्जीवाड़ा खुल गया। मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया की आरोपी युवक से ब्याज सहित रकम वसूली जाएगी। उससे करीब 75 लाख रुपए वसूले जाएंगे