जांजगीर-चाम्पा 04 सितम्बर (वेदांत समाचार) । रेलवे ने विशाखापट्टनम अमृतसर के बीच साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 11 सितंबर से सप्ताह में तीन फेरा लगाएगी। जिले में ट्रेन को चांपा अकलतरा और सक्ती स्टेशन में ठहराव मिला है। इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले स्थानीय रेल यात्रियों को फायदा होगा। ट्रेन के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम के बीत त्रि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है ।
यह ट्रेन विशाखापट्टनम से अमृतसर के लिए हर मंगलवार,शुक्रवार व शनिवार को 11 सितम्बर शुरू होगी, अमृतसर स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए प्रत्येक बुधवार, शनिवार व रविवार को 15 सितम्बर चलेगी। विशाखापट्टनम से रात 12.25 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन रात 10.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर-विशाखापट्टनम के बीच रात 11.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 9.40 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इस गाड़ी का ठहराव जिले के तीन प्रमुख स्टेशनों के अलावा डिवीजन में बिलासपुर ब्रजराजनगर, रायगढ़, खरसिया, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल व उमरिया स्टेशन को दिया है।
[metaslider id="347522"]