लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में आज हुआ रोजगार मेले का भव्य आगाज वेरोजगारो को रोजगार पाने सुनहरा अवसर

कोरबा 04 सितम्बर (वेदांत समाचार) /जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में आज चार सितंबर को भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का मिला सुनहरा मौका। जिला रोजगार अधिकारी जे पी खाण्डे ने बताया कि हम वेरोजगारों को हर संभव रोजगार उपलब्ध कराने के अभिलाषी है मेले के माध्यम से अभ्यर्थियों को कम खर्चे में उनकी योग्यता मुताबिक जिले में विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित कर उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया हो और युवा अपने विकास के द्वार तलाशने कामयाब हो।

लवली हुड कॉलेज प्राचार्य अरुणेंद्र मिश्रा ने बताया हम बेरोजगारों में छिपी हुई प्रतिभाओं को कला संपन्नता के माध्यम से युवाओं के विकास उत्थान के द्वार खोलते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आज का हमारा कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय एवं लवलीहुड के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ क्षेत्र के युवाओं का काफी उत्साह रहा और वह कार्यक्रम में अपनी भागीदारी उपस्थिति के माध्यम से दर्ज कराएं आगे भी हमारे प्रयास इस तरह के युवाओं के हित में सतत जारी रहेंगे। जिले के 10वीं, 12वीं तथा स्नातक पास युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। चयनित युवाओं को योग्यतानुसार पांच हजार से लेकर 12 हजार रूपए तक वेतन मिलेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]